अराजक तत्वो की शरारत से ढही निर्माणाधीन नाले की दीवार,ठेकेदार ने दिया थाने में तहरीर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पंचायत चौक बाजार में नाला निर्माण में बार-बार अवरोध उत्पन्न करने पर ठेकेदार ने चौक पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। शनिवार की रात शरारती तत्वों ने जल निगम की वाटर सप्लाई की पाइप को काट दिया। इससे निर्माणाधीन नाले की दीवार गिर गई। अराजकतत्वों से परेशान ठेकेदार ने चौक पुलिस से केस दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाया है। सिविल लाइन आनंदनगर का निवासी ठेकेदार विजय यादव ने चौक थानाध्यक्ष को तहरीर देकर बताया कि वह नगर पंचायत चौक का पंजीकृत ठेकेदार है। टेंडर से उसे नगर पंचायत के बरगदही बसंतनाथ वार्ड में चौक-बागापार मार्ग पर नाला का निर्माण करा रहा है। ठेकेदार का आरोप है कि वार्ड के कुछ अराजक तत्व नाला निर्माण के कार्य में बार-बार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। शनिवार की रात अराजकतत्वों ने जल निगम की पाइप को दो स्थानों पर काट दिया। इससे बीस से पचीस मीटर निर्माणाधीन नाले की दीवार गिर गई। चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल